नई दिल्ली@दिल्ली,महाराष्ट्र,बंगाल में बेकाबू कोरोना से देश का हुआ बुरा हाल

Share


नई दिल्ली ,02 जनवरी 2022 (ए)। देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन लगातार केसेज में इजाफा हो रहा है। आज पूरे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 27 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 27553 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले देश के बड़े शहरों में कोरोना की खतरनाक रफ्तार देखी गई। इसमें मुंबई में 6347, दिल्ली में 2716 और कोलकाता में 2398 मामले सामने आए। इसके साथ ही नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पूरे देश की बात करें तो यहां पर ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1525 हो चुकी है। इसमें भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां इनकी संख्या 460 है।
हर दिन तेजी से
बढ़ रही रफ्तार
हर दिन के हिसाब से देखें से कोरोना के मामलों में करीब 35 से 36 फीसदी का इजाफा हो रहा है। शनिवार को 24 घंटे के अंदर देशभर में कुल 22 हजार 775 नए कोरोना मरीज पाए गए थे। वहीं इस दिन 406 मरीजों की मौत हुई और 8949 मरीज ठीक होकर घर लौटे। कुछ ऐसा ही हाल महाराष्ट्र का रहा। यहां पर शनिवार को कोरोना के 6347 मामले सामने आए और एक मौत हुई। फिलहाल मुंबई की हालत यह है कि यहां पर 10 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। इसके अलावा यहांपर 157 बिल्डिंगों को सील भी किया जा चुका है। फिलहाल मुंबई में कुल 22,334 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं और उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की नौबत नहीं आ रही है।
दिल्ली, यूपी, राजस्थान और पंजाब का हाल
दिल्ली, यूपी और राजस्थान में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 2700 से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं। वहीं यहां पर संक्रमण दर 3.6 पर पहुंच चुकी है। यूपी की बात करें तो यहां शनिवार को 383 नए मामले आए, वहीं इस दौरान 31 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। यूपी में फिलहाल 1211 कुल एक्टिव कोरोना केसेज हैं। राजस्थान में शनिवार को 300 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर शनिवार को ही एक साथ 52 कोरोना मामले सामने आए थे। इस नए वैरिएंट के यहां पर कुल 121 मरीज मिल चुके हैं।


Share

Check Also

बेंगलुरू@एनआईए ने कर्नाटक में कई ठिकानों पर की छापेमारी

Share बेंगलुरू ,27 मार्च 2024 (ए)। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने …

Leave a Reply

error: Content is protected !!