एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिए कई निर्देश
अम्बिकापुर 17 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। शहर के बीचोबीच थाना चौक के समीप ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर 50 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए हर सुराग की जांच कर रही है। थाने से करीब कुछ दूरी पर इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है। जिले के एसपी अमित तुकाराम ने घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को कोतवाली पहुंच कर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। एसपी ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए अलग-अलग कई टीमें गठित की है। इस काम के लिए शहर के दोनों थाना क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के थाने प्रभारियों को भी ड्यूटी लगाई गई है। एसपी ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भी सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि बुधवार की रात कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। थाना चौक स्थित सत्यम ज्वेलर्स का संचालक अशोक सोनी बुधवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। गुरुवार की सुबह 10 बजे वह दुकान पहुंचा तो भीतर से रोशनी आती दिखाई दी। भीतर गया तो दीवार में बड़ा सेंध किया हुआ था तथा दुकान से 900 ग्राम सोने के जेवर कीमत 45 लाख तथा 7 किलोग्राम चांदी के जेवर कीमत 4 लाख गायब थे। इसके अलावा काउंटर में रखे 90 हजार रुपए नकद भी नहीं थे। पुलिस फिलहाल अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
आरोपियों तक पहुंचने के लिए 6-7 टीम की गई है गठित
लगभग 50 लाख की चोरी की घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं एसपी अमित तुकाराम कांबले ने आरोपी तक पहुंचने के लिए छह से सात टीम गठित किए गए हैं। इसमें कई पुराने तेज तरार विवेचक ओं को भी शामिल किया गया है। एसपी ने चोरी की घटना को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए आसपास के थाना प्रभारियों को भी ड्यूटी लगाई गई है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में भी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी साधारण चोर की बात नहीं
जिस तरह से सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दी गई है वह किसी साधारण चोर की बस की बात नहीं है। पुलिस भी चोर को काफी शातिर मान रही है। सीसीटीवी में कैद चोर अपने बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती है। फिंगर प्रिंट्स ना आ जाए इससे बचाव के लिए वह ग्लब्स चेहरे पर मास्क व रेनकोट तक पहने हुए हैं। वहीं पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस की निष्कि्रयता से आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद
कैट सरगुजा एवं चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारीयों ने शहर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के संबंध में नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। पदाधिकारियों ने सरगुजा संभाग में रात्रि कालीन पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आये दिन चोरी एवं मारपीट की घटना बढ़ते जा रही है, पुलिस की निष्कि्रयता से आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अम्बिकापुर में स्कूल रोड, कालेज ग्राउंड, कुंडला सिटी के पीछे, कलेक्टर आफिस के पास सत्तीपारा जैसे स्थानों में नशाखोरी हो रही है। जहां आपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिसमें कार्यवाही करने की आवश्यकता है। शहर में आये दिन चोरी हो रही है तथा दुकानदारों के साथ मार पीट की घटना आम हो गया है। जिसके कारण व्यवसायीयों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक को बताया गया है कि रात्रिकालीन में तैनात अधिकतर पुलिसकर्मी नशे की हालत में रहते हैं।जिसके कारण पुलिस के साथ भी मारपीट की घटना हो रही है। कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीकारी लाइन में हैं जबकी उन लोगों को थानों में तैनात किया जाना चाहिए। जिससे कि कानून व्यवस्था बनी रहे। आईजी महोदय ने कहा है कि मै कुछ अच्छा करने सरगुजा आया हूँ और सभी जनप्रतिनीधीयों एवं अन्य संगठनों से चर्चा कर पुलिस प्रशासन को मजबूत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अब कोई आपराधिक घटना ना घटे। ज्ञापन पत्र देने वालों में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, कैट मंत्री सत्येंद्र सिंह, राजू छाबड़ा, छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, युवा चेंबर से अभीषेक सिंह,मंत्री गुलाब धनवानी शामिल रहे।