- अम्बिकापुर/लखनपुर 14 सितम्बर 2021(घटती-घटना)।
- सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में हाथी और भालूओ के बाद मधुमक्खियों का आतंक जारी मधुमक्खियों के काटने से एक महिला की मौत हो गई है । टेंपो में महिला के शव को लेकर पीएम कराने परिजन भटकते रहे। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदर्री का है। जहाँ 13 सितंबर दिन सोमवार की शाम 5:30 बजे 55 वर्षीय संकलिया पति झिंगल राम अपने खेत धान की फसल देखने गए हुई थी इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने महिला पर हमला कर दिया मधुमक्खियों के हमले से घायल महिला को उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया था जहां उपचार के दौरान रात में 55 वर्षीय महिला संकलिया की मौत हो गई। स्वास्थ विभाग के द्वारा मौत की सूचना ना ही पुलिस को दी गई और ना ही शव का पीएम कराना जरूरी समझा। जिसके बाद मृतिका महिला के परिजन महिला के शव को टेम्पो में लेकर पीएम 14 सितंबर कि सुबह शव को लेकर लखनपुर थाना पहुंचे ।लखनपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ से संपर्क कर शव का पीएम कराना चाहा परंतु बीएमओ ने शव का पीएम जिला चिकित्सालय में कराए जाने के बात कहि। लखनपुर पुलिस के द्वारा शव को पीएम कराने वाहन के माध्यम से अंबिकापुर जिला चिकित्सालय भेजा है। इस संबंध में जब मृतिका महिला के परिजनों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उपचार के दौरान मौत के बाद अस्पताल के स्टाफों के द्वारा शव को ले जाने के लिए कहा गया जिसके बाद शव का पीएम कराने लखनपुर थाने पहुंचे हुए थे जहां पुलिस वालों ने शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय अंबिकापुर भेजा है।
लखनपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे के द्वारा बताया गया कि मधुमक्खियों के काटने उपरांत जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी परिजनों के द्वारा मौत की सूचना अंबिकापुर पुलिस को नहीं दी गई महिला के शव को घर लाया गया। मृतिका महिला के परिजनों को किसी ने राज्य की आकस्मिक मृत्यु होने उपरांत मुआवजा नहीं दिया जाएगा जिसके बाद मृतिका महिला के शव को लेकर परिजन लखनपुर थाने पहुंचे जहां उन्हें समझाइश देकर शव का पीएम कराने जिला चिकित्सालय अंबिकापुर भेजा गया है।
Check Also
रायपुर,@पांच हजार टीचर्स को निकालने की तैयारी शुरू
Share जल्द जारी होनेवाला है आदेशरायपुर,11 दिसम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत …