श्रीनगर @ एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी

Share


श्रीनगर , 25 नवम्बर 2021 (ए)। श्रीनगर के रामबाग में हुई मुठभेड़ सवालों के घेरे में आ गई है। पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि शहर के रामबाग इलाके में हुई मुठभेड़ को लेकर जायज शक पैदा हो रहे हैं, जिसमें पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में हाल में आम नागरिकों की हत्या के मामले में वांछित ‘द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)’ आतंकवादी संगठन के एक कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने बुधवार को मार गिराया था। महबूबा ने ट्वीट किया, कल रामबाग में हुई कथित मुठभेड़ के बाद उसकी प्रामाणिकता को लेकर जायज शक पैदा हो गए हैं।
आधिकारिक बयान जमीनी हालत से मेल नहीं खा रहा
पीडीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि खबरों और चश्मदीदों के मुताबिक ऐसा लगता है कि गोलीबारी एकतरफा थी। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एक बार फिर आधिकारिक बयान जमीनी हालात से मेल नहीं खाता जैसा कि शोपियां, एचएमटी और हैदरपोरा में देखा गया था।’
मुठभेड़ में मारे गए थे ये आतंकी
बुधवार को रामबाग में मारे गए आतंकवादियों की पहचान टीआरएफ के कमांडर मेहरान शल्ला और पुलवामा निवासी मंजूर अहमद मीर और अराफात शेख के तौर पर की गई है। अधिकारियों के मुताबिक ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन टीआरएस से जुड़े हुए थे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात बने एनएसजी प्रमुख

Share नई दिल्ली,19 अप्रैल 2024(ए)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का …

Leave a Reply

error: Content is protected !!