नई दिल्ली @ रक्षा मंत्रालय की नई सूची से अगस्ता वेस्टलैंड गायब

Share


6 कंपनियां ब्लैक लिस्ट और 13 सस्पेंड
नई दिल्ली ,14 नवंबर 2021 ( ए )। कांग्रेस के अगस्ता वेस्टलैंड में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अनुबंध फर्मों की एक नई सूची जारी की है। जिनके साथ 12 नवंबर तक सौदे पर रोक लगा दी गई है या उन्हें रोक दिया गया है या निलंबित कर दिया गया है। इस नई सूची में 6 फर्मों को ब्लैकलिस्ट किया गया है जबकि 13 कंपनियों के साथ कारोबार रोक दिया है। रोचक बात ये है कि इस सूची में अगस्ता वेस्टलैंड का नाम नहीं है। रविवार को रक्षा मंत्रालय ने अनुबंध कंपनियों नई सूची जारी की। जिसमें छह कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जबकि 13 अन्य कंपनियों को कारोबार के लिए सस्पेंड कर दिया है। ब्लैक लिस्ट कंपनियों में सिंगापुर टेक्नोलॉजीज काइनेटिक्स लिमिटेड (एसटीके), इजराइल मिलिट्री इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आईएमआई), टीएस किसान एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, आरके मशीन टूल्स लिमिटेड (लुधियाना), राइनमेटल एयर डिफेंस (आरएडी), ज्यूरिख और कॉर्पोरेशन रक्षा (रूस) शामिल हैं।
हालांकि, सूची में अगस्ता वेस्टलैंड और इसकी मूल फर्म लियोनार्डो का नाम नहीं है, जिसे पहले फिनमेकेनिका कहा जाता था। सरकार ने 2014 में भविष्य के सभी सैन्य अनुबंधों से लियोनार्डो (तब इसका नाम फिनमेकेनिका रखा गया) पर प्रतिबंध लगा दिया था।
इस बीच 13 फर्मों के साथ कारोबार सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें आईडीएस, ट्यूनीशिया, इंफोटेक डिजाइन सिस्टम (आईडीएस) मॉरीशस, आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड मोहाली, एरोमैट्रिक्स इंफो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़, शांक्स ओशनियरिंग इंटर स्पिरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंटर स्पिरो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक्सपर्ट सिस्टम्स, यूनिटेक एंटरप्राइजेज, केल्विन शामिल हैं। इंजीनियरिंग, एटलस ग्रुप ऑफ कंपनीज जिनमें एटलस टेलीकॉम और एटलस डिफेंस सर्विसेज, ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस (पी) लिमिटेड और इसकी ग्रुप कंपनियां, पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड स्विट्जरलैंड और वेक्ट्रा एडवांस्ड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (वीएईपीएल) शामिल हैं।
मंत्रालय के नई सूची से साफ है कि रॉल्स रॉयस और उसकी सहयोगी और सहायक कंपनियों और चेक गणराज्य की टाट्रा ट्रक नामक दो कंपनियों से खरीद को प्रतिबंधित कर दिया गया है।


Share

Check Also

अयोध्या @रामनवमी पर श्रद्धालुओं के लिए 20 घंटे खुला रहेगा रामलला का दरबार…

Share अयोध्या ,16 अप्रैल 2024 (ए)। अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का दरबार श्रद्धालुओं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!