अंबिकापुर,@चोरी की बोलेरो के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,02 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बोलेरो चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार भरोश राजवाड़े लखनपुर थाना क्षेत्र के भरतपुर चौक के पास का रहने वाला है। 8 मार्च को वह अपना बोलेरो क्रमांक सीजी 15 बी 3979 को घर के बाहर खड़ा किया था। इसी बी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। वह मामले की रिपोर्ट 9 मार्च को लखनपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की उक्त क्रमांक के बोलेरो में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बोलेरो चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने जत कर आरोपी अजहर खान उर्फ अजहरुद्दीन पिता इस्लाम मिरदहा निवासी टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply