कोरबा,27 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। पिकनिक स्थल सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो लोगों को ली चपेट में,दोनों व्यक्ति की हो गई मौत । मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एबी 6115 पर सवार दो युवक सतरेंगा-गढ़ उपरोड़ा मार्ग की ओर जा रहे थे कि इन्हें एक तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों का यहां हुजूम इकट्ठा हो गए।सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एक मृतक के पास मौजूद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान राहुल निर्मलकर निवासी 15 ब्लॉक टीपी नगर,कोरबा के रूप में हुई है। वह स्वराज कंपनी के सर्वमंगला ट्रेक्टर में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
Check Also
अंबिकापुर@निक्षय निरामया जांच उपचार 100 दिवसीय कार्यक्रम में नि:शुल्क डिजिटल एक्स-रे की सुविधा
Share अंबिकापुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम, संयुक्त …