कोरबा@तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की मौके पर ही मौत

Share

कोरबा 23 मार्च 20-22 (घटती घटना)कोरबा हरदी बाजार चौकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह बलौदा सरई श्रृंगार मार्ग पर ग्राम छुईहापारा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार केशव जाटवर (35 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया। एसीबी इंडिया लिमिटेड नामक निजी कंपनी में वह काम करता था। सुबह की पाली में जाने के लिए घर से निकला था, इस दौरान यह हादसा हुआ। नाराज मृतक के स्वजन व गांव के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा प्रदान की जाए और साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। मौके पर पहुंचे पुलिस वाह प्रशासन के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया व तत्कालिक तौर पर सहायता राशि भी उपलब्ध कराई, जिसके बाद आंदोलन को.समाप्त कियाया।


Share

Check Also

रायपुर@ दवा घोटाले मामलें में बड़ी कारवाई,

Share कंपनी को ही किया गया ब्लैकलिस्टरायपुर,06 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में दवा खरीद घोटाले …

Leave a Reply