अंबिकापुर@रामगढ़ महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Share


अंबिकापुर,09 जून 2025 (घटती-घटना)। रामगढ़ महोत्सव 2025 का आयोजन आगामी 11 एवं 12 जून को रामवनगमन पथ के प्रमुख पर्यटन स्थल रामगढ़ उदयपुर में किया जाएगा। आषाढ़ मास के प्रथम दिवस पर आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, स्थानीय कवि सम्मेलन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों के विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे।
रामगढ़ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सांस्कृतिक मंच, स्टॉल स्थल, दर्शक दीर्घा तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिजली व्यवस्था, कूलर, माइक सिस्टम, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करते हुए सभी इंतजाम समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव, एसडीएम श्री बनसिंह नेताम सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@आप लोगों की इस सफलता से पूरे नगर का बढ़ा है मान

Share समभाव महिला मंच ने मेधावी रहे छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित अंबिकापुर,17 जून 2025 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply