अंबिकापुर,09 जून 2025 (घटती-घटना)। बाइकों की हुई भिड़ंत में दोनों बाइक में सवार चोटिल हो गए, एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी सुरेश कुमार पिता बागर साय 21 वर्ष, 8 जून को ग्राम भेडिय़ा से मजदूरी करके बाइक से वापस घर जा रहा था, इसी दौरान ग्राम रेवटी चंदौरा में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार से भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों मोटरसायकलों में सवार घायल हो गए। इन्हें प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्वजन पहुंचे, प्राथमिक चिकित्सा के बाद रिफर करने पर सुरेश को स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान अलसुबह 3.55 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।- कीटनाशक का सेवन किए अधेड़ और युवक की मौत
अंबिकापुर, 09 जून 2025 (घटती-घटना)। कीटनाशक सेवन करने के दो मामलों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया जशपुर जिला के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम हडिय़ा पंडारापाट निवासी गुनिया राम पिता झमनू पहाड़ी कोरवा 50 वर्ष, 8 जून को अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन कर लिया था। क्षेत्रीय स्वास्थ्य केन्द्र से उपचार के बाद रेफर करने पर स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे मामले में बलरामपुर जिला के बसंतपुर थाना अंतर्गत वाड्रफनगर निवासी संजीव श्यामले पिता रानू श्यामले 36 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 8 जून को शराब पीकर घर आया और कीटनाशक का सेवन कर लिया था। स्वजन उसे होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां शाम 5.30 बजे वह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur