अंबिकापुर @ टॉवर में चढकर केबल काट रहे युवक को कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को सौंपा,एक फरार

Share

  • अंबिकापुर,09 जून 2025 (घटती-घटना)। एटीसी कंपनी के कर्मचारियों की सजगता से टॉवर में चढकर पावर केबल काटते एक युवक पकडय़ा, वहीं नीचे कटे हुए केबल को संग्रहित कर रहा युवक भागने में सफल हो गया।
    एटीसी कंपनी में कार्यरत लाखन सिंह निवासी ग्राम बरकापुरा मुरैना मध्य प्रदेश ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह वर्तमान में गांधीनगर निवासी रमेश राव के यहां किराए के मकान में रहकर कंपनी में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत है। 8 जून को रात करीब 2.30 बजे वह खरसिया नाका के अग्रसेन चैक टॉवर पॉवर प्लांट में काम कर रहा था, तभी खरसिया नाका साइट टॉवर से डाउन का मैसेज आया। जब वह कंपनी की टीम के पंकज गुप्ता, दिनेश प्रताप, अजीत पाठक के साथ मौके पर गया तो एक व्यक्ति खरसिया नाका के एटीसी कंपनी के टॉवर में ऊपर चढ़ा हुआ था और टॉवर का आरआरयू पॉवर केबल काटकर नीचे फेंक रहा था। उसका एक अन्य साथी टॉवर के नीचे काटे हुए केबल को इकट्ठा कर रहा था, जो उन्हें आते देखकर कटे हुए केबल को लेकर भाग गया और टावर के ऊपर चढ़े हुए व्यक्ति को भागने का मौका नहीं मिल पाया। इसी जानकारी डॉयल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी युवक को अपने कजे में ले लिया। पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपना नाम अमरेश बिंझवार निवासी भाथूपारा व भागे साथी का नाम विवेक बताया है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि टॉवर में लगे आरआरयू पावर केबल से लगभग 30 मीटर तार चोरी करके ले जाने में आरोपी सफल हो गया। रिपोर्ट पर पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए मौके से केबल समेटकर भागे चोर के तलाश में लगी है।

    अंबिकापुर,०9 जून 2025 (घटती-घटना)।
    लाइट गोल होने की सूचना पर सुधार कार्य के लिए सहयोगियों के साथ पहुंचे लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
    जानकारी के मुताबिक शिवधारी कॉलोनी निवासी नितिश राय चैधरी पिता पिता निखिल राय चैधरी 35 वर्ष सीएसईबी में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। रविवार की रात को ड्यूटी के दौरान किशुननगर में लाइट गोल होने की सूचना मिली, जिस पर वह मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचा था। विद्युत सुधार कार्य करते समय उसे अचानक करंट का झटका लगा, और वह फेंका गया। स्वजन उसे होलीक्रॉस अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दी है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@25 अंडों के साथ लेटा था 10 फीट लंबा अजगर

Share अंबिकापुर,17 जून 2025 (घटती-घटना)। शहर से लगे सरगवां स्थित एक फॉर्म हाउस में 10 …

Leave a Reply