मयूरभंज@अंतिम संस्कार के भोज में नहीं परोसी शराब

Share

गांव वालों ने परिवार को किया बहिष्कृत
मयूरभंज,09 जून 2025 (ए)।
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अंतिम संस्कार में हंडिया (चावल से बनी पारंपरिक शराब) नहीं परोसा गया। इस बात से नाराज गांव वालों ने परिवार को बहिष्कृत कर दिया है। पीडç¸त परिवार का आरोप है कि गांव वाले उन्हें तालाब या कूएं से पानी नहीं लेने दे रहे। इसके अलावा दुकान से राशन नहीं लेने दिया जा रहा और गांव में कोई भी उनसे बात तक करने को तैयार नहीं है। पीडç¸त परिवार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने दो दिन के भीतर मामला सुलझाने या कानूनी कार्रवाई का सामने करने की चेतावनी दी है। दरअसल, पूरा मामला सरात थाना क्षेत्र के केसापाड़ा गांव का बताया जा रहा है। बीते दिनों गांव में संथाल समुदाय से आने वाले राम सोरेन की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनके बेटे ने
अंतिम संस्कार किया। वहीं अंतिम संस्कार के भोज में उन्होंने पूरे गांव को बुलाया, लेकिन उन्होंने भोज के दौरान हंडिया (पारंपरिक शराब) नहीं परोसी, जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। ग्रामीणों ने पूरे परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया है, जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। पीडç¸त ने सरात थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।


Share

Check Also

अमरोहा@ अमरोहा के पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट

Share 5 महिलाओं की समेत ६ की मौत, 12 गंभीर रूप से झुलसेमौके पर फायर …

Leave a Reply