अंबिकापुर @ डेढ़ लाख रुपए सेक्युरिटी डिपोजिट देने को तैयार नहीं आधार ऑपरेट

Share


अंबिकापुर,09 जून 2025 (घटती-घटना)। आधार ऑपरेटरों ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ऑपरेटरों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया है कि हम सभी आधार ऑपरेटर जिला-सरगुजा के विभिन्न इलाकों में आधार सेवा केन्द्र का संचालन यूआईडी व चिप्स रायपुर के नियमानुसार कर रहे हंै। जिस हेतु हमने अपना स्वयं का मशीन व लेपटॉप जिसकी लगभग कीमत 1 लाख रूपये है वह भी लगा रखी है। परन्तु अब वीएलई मॉडल से हटाकर इन हाउस मॉडल में कार्य करने हेतु कहा जा रहा है इसके लिए आधार ऑपरेटर से 1.50 लाख रूपये सेक्युरिटी डिपोजिट लिया जाना है। ऑपरेटरों का कहना है कि 1.50 लाख रूपये सेक्युरिटी डिपोजिट देने में असमर्थ हैं।
यहां तक की 1.50 लाख के बढ़े राशि हेतु लोन या याज के रुपए की व्यवस्था करनी पड़ेगी जी कि एक बहुत बड़ा आर्थिक भार साबित होगा। ऑपरेटरों ने कलेक्टर से ज्ञापन सौंपकर सेक्युरिटी डिपाजिट की राशि को कम कराकर 50 हजार रूपये कराने की मांग की है। ऑपरेटरों ने सुकमा जिले का उल्लेख करते हुए कहा है कि वहां के कलेक्टर द्वारा भी सेक्युरिटी डिपोजिट को 1.50 लाख से 50 हजार करने हेतु निवेदन किया गया है।
अपना आधार किट्स देगा रायपुर चिप्स
ऑपरेटरों का कहना है कि हमलोग पूर्व में चिप्स रायपुर द्वारा वीएलई मॉडल में काम करते थे। अब उसे हटाकर इन हाउस मॉडल किया गया है। हमारे पूर्व में खरीदे गए किट्स बेकार हो जाएंगे और इन हाउस के लिए चिप्स रायपुर द्वारा नया किट्स दिया जाएगा। इसके लिए 1.50 लाख सेक्यिुरिटी डिपोजिट ली जा रही है। ऑपरेटरों का कहना है कि इन हउास मॉडल में लोगों को भी परेशानी होगी। वीएलई मॉडल में हर गांव में आधार बनाए व सुधारे जाते थे अब शहरीकरण कर दिया गया है और एक ही कैंप्स में चार या पांच सेंटर चलेंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@स्टेशनरी दुकान में चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,17 जून 2025 (घटती-घटना)। लगभग ढ़ाई माह पूर्व उदयपुर स्थित स्टेशनरी दुकान से 1 …

Leave a Reply