अंबिकापुर,23 दिसम्बर 2024(घटती-घटना)। शहर के शिवधारी कॉलोनी में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाना है। यज्ञ के आयोजन को लेकर 21 दिसंबर को समिति के सदस्यों की शिव मंदिर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि 16 से 24 जनवरी तक शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। चर्चा के दौरान सभी ने पिछले वर्ष से और भव्य आयोजन करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत अभी से ही तन मन धन से जुट जाने का निर्णय लिया है और अन्य धर्म भावी लोगों से आग्रह किया है कि वह भी इस पवित्र कार्य में जुडकर यज्ञ को सफल बनाएं। यज्ञ की विस्तृत कार्यक्रम की रूप रेखा पृथक से जारी किया जाएगा। महायज्ञ का का प्रारंभ 16 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगा जो 24 जनवरी तक चलेगा और 25 जनवरी को भंडारा प्रसाद के साथ चंडी महायज्ञ का समापन किया जाएगा। बैठक में चित्रकूट से पधारे शतचंडी यज्ञ के आचार्य, दीपक कृष्ण शास्त्री, संरक्षक स्वामी तन्मयानन्द,आलोक दुबे,भवानी शंकर सिंह,अजय श्रीवास्तव,बलवंत चौबे,छक्कन लाल गुप्ता, राजेश सिंह , प्रमोद कुमार सिंह , रमेश पाठक, आरपी निगम, गौरी शंकर शुक्ला, मामनचन्द अग्रवाल, सत्येंद्र मिश्रा, मनोज मिश्रा,मनोज शुक्ला, कृपाशंकर गुप्ता, अभय तिवारी, दयाशंकर गुप्ता, संतोष गुप्ता, धनंजय गुप्ता, धिरज गुप्ता, नीरज गुप्ता, नीरज सिन्हा , रवीश गुप्ता, इत्यादि उपस्थित रहे।
Check Also
बैकुण्ठपुर@एक ही जनपद क्षेत्र से निर्वाचित दो जनपद उपाध्यक्षों का कैसा रहा कार्यकाल
Share आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जनता के बीच का तुलनात्मक परीक्षण,किसका रहा …