रामानुजगंज@जनप्रतिनिधियों ने डॉ हेमंत दीक्षित की शिकायत की मुख्यमंत्री से

Share


इलाज के नाम पर पैसा मांगने एवं गाली गलौज करने का लगाया आरोप


-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 12 मई 2022 (घटती घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में पदस्थ डॉ.हेमंत दीक्षित पर लापरवाही बरतने एवं पैसे की मांग करने को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करते हुए स्थानांतरण की मांग की गई है। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत महावीरगंज के सरपंच मीना नागवंशी ग्राम पंचायत लूरगी के सरपंच मंजू देवी जनपद सदस्य मेराजुद्दीन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुमताज अंसारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में एक शिकायत पत्र सौंपा गया है। सौपे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. हेमंत दीक्षित के द्वारा मरीजों एवं परिजनों के साथ गाली गलौज किया जाता है वहीं ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही भी बारती जाती है, साथ ही मरीजों से इलाज करने के नाम पर खुलेआम पैसा मांगा जाता है इनके उक्त हरकत से रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शाखा पर बट्टा लग रहा है डॉ.हेमंत दीक्षित के कार्यप्रणाली से क्षेत्र के मरीजों में काफी आक्रोश है इसलिए इनका स्थानांतरण अन्यत्र जगहों पर करते हुए क्षेत्र की जनता को राहत दिलाने का कृपा करें।


Share

Check Also

कोरबा@न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए स्वस्थ मरीज की हुई मौत

Share परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप -राजा मुखर्जी-कोरबा 27 मार्च 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply

error: Content is protected !!