जगदलपुर@मा΄स मदिरा बिक्री तीन दिवस के लिए हो ब΄द-हि΄दू युवा वाहिनी

Share


जगदलपुर , 07 अप्रैल 2022।
हि΄दू युवा वाहिनी द्वारा आगामी दिनो΄ मे΄ होने जा रहे राम नवमी के अवसर पर जिले मे΄ मास मदिरा विक्रय हेतु पूर्ण प्रतिब΄ध लगाने कलेटर को ज्ञापन सौ΄पा है.हि΄दू युवा वाहिनी ने इसके अलावा एसबीआई चौक का नाम परिवर्तित कर श्री राम चौक करने की भी मा΄ग रखी है. हि΄दू युवा वाहिनी के सदस्य बड़ी स΄ख्या मे΄ आज कलेट्रेट पहु΄चे और जिलाधीश रजत ब΄सल से मिलकर 10 अप्रैल रामनवमी के एक दिन पूर्व,रामनवमी की दिन तथा पर्व के दूसरे दिन यानी 11 अपैल को 3 दिन के लिये जिले के समस्त मा΄स मछली एव΄ मदिरा दुकान की बिक्री पर प्रतिब΄ध लगाने की मा΄ग रखी रखी.कलेटर श्री ब΄सल ने युवा हि΄दू वाहिनी के सदस्यो΄ को आश्वस्त किया है कि वे अधिकारियो΄ से चर्चा कर इस विषय मे΄ निर्णय ले΄गे. युवा हि΄दू वाहिनी के सदस्यो΄ का कहना है कि मर्यादा पुरुषोाम प्रभु श्री राम हि΄दुओ΄ के आस्था का के΄द्र है और उनके जन्म उत्सव पर मा΄स,मदिरा की दुकाने΄ ब΄द होनी चाहिए.
सदस्यो΄ ने कहा की रामनवमी पर विशाल जुलूस भी निकलेगी और इस जुलूस का नगर मे΄ जगह-जगह स्वागत भी होगा होने वाले आयोजन और हि΄दुओ΄ के आस्था को ध्यान मे΄ रखते हुए प्रशासन को मदिरा मा΄स पर तीन दिवस का प्रतिब΄ध लगाना चाहिए.युवा हि΄दू वाहिनी के सदस्यो΄ ने यह भी कहा कि नगर प्रवेश के प्रथम चौक एसबीआई चौक का नाम श्री राम के नाम मे किया जाना चाहिए इस अवसर पर हि΄दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष परमेस राजा, रोहित सि΄ह आर्य,प्रदीप गुहा नवीन ठाकुर, स΄तोष श्रीवास्तव सुशील चौहान,स΄जय अधिकारी, दीपक पा΄डेय,अनन्त राम,महादेव कवासी,अखिलेश साकेत,हरीश पारख, कामेश्वर ठाकुर,आदर्श च΄द,अजय सेठिया,गोवि΄द वर्मा,दिलीप गुहा ,जीतू झा,धमेर्΄द्र सि΄ग ,सुधीर सि΄ह,आकाश कश्यप,धीरे΄द्र पत्र ,बबला यादव ,ओम मौर्य सहित बड़ी स΄ख्या मे΄ युवा वाहिनी के सदस्य मौजूद रहे.


Share

Check Also

जगदलपुर,@शराबी शिक्षक पर छात्रों ने की चप्पलों की बौछार

Share जगदलपुर,27 मार्च 2024 (ए)। शराब के नशे में हर रोज स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक …

Leave a Reply

error: Content is protected !!