नई दिल्ली @ विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर कौन खेलेगा

Share


नई दिल्ली,10 जून 2025। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद से भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में नंबर 4 का स्थान खाली हो गया है। अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में विराट कोहली की जगह पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा इसको लेकर सवाल जस का तस बना हुआ है। भारत के लिए इंग्लैंड में नंबर 4 पर खेलने के लिए कई दावेदार मौजूद हैं। इन विकल्पों में खुद कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। वो इससे पहले भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। इसके साथ ही करुण नायर का नाम भी नंबर 4 के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। अभिमन्यु ईश्वरन और साईं सुदर्शन जो भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर शामिल हुए हैं। उनके नाम पर भी कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलने के लिए चर्चाएं हो रही हैं।


Share

Check Also

कैलिफ़ोर्निया @ टेक्सास सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स पर 57 रनों से शानदार जीत दर्ज की

Share कैलिफ़ोर्निया,16 जून 2025। अफ़गानिस्तान के स्पिन जादूगर नूर अहमद ने चार विकेट चटकाए, जिससे …

Leave a Reply