शिलांग/इंदौर@ सोनम की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा

Share

मेघालय पुलिस ने खोली साजिश की परतें…
शिलांग/इंदौर,09 जून 2025 (ए)।
इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मेघालय में हनीमून के दौरान लापता होने और राजा की हत्या के मामले में नया और सनसनीखेज मोड़ आया है। मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है और चौंकाने वाला दावा किया है कि सोनम ने ही अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सोनम और तीन अन्य आरोपी शामिल हैं। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इदाशीशा नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर राजा की हत्या करवाई थी।
एक दर्दनाक कहानी
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब 11 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से हुई राजा और सोनम की शादी के बाद यह नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग रवाना हुआ। 20 मई को गुवाहाटी और फिर शिलांग पहुंचे इस जोड़े ने 23 मई को चेरापूंजी के पास ओसारा हिल्स का दौरा किया। उसी दिन दोपहर में परिजनों से बातचीत के बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद 24-25 मई को परिजनों ने लगातार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। किराए पर ली गई उनकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया। 26 मई को परिजन शिलांग पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। 28 मई को होमस्टे की तलाशी में जोड़े के बैग मिले, जिसके बाद खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान तेज किया गया। लेकिन 29-30 मई को भारी बारिश के कारण यह अभियान बाधित रहा। 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव मिला, जिसकी पहचान उनके हाथ पर बने ‘राजा’ टैटू से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार, संभवतः ‘दाओ’ से की गई थी।
सोनम पर हत्या
की साजिश का आरोप

9 जून 2025 को मेघालय पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है। सोनम ने अपने परिजनों को फोन कर अपनी लोकेशन बताई थी, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी। गाजीपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोनम को हिरासत में लिया और मेडिकल जांच के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। मेघालय पुलिस की एक टीम सोनम को शिलांग लाने की प्रक्रिया में है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ होगी। मेघालय डीजीपी इदाशीशा नोंगरांग ने दावा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। राज कुशवाहा, जो सोनम के घर पर काम करता था, को भी इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तीन भाड़े के हत्यारों को इस साजिश में शामिल किया था। इनमें से दो को इंदौर और एक को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है।
सीसीटीवी और सबूतों ने खोली साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि 23 मई को राजा और सोनम को तीन अज्ञात लोगों के साथ देखा गया था,
जो उनकी स्कूटी का पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में यह जोड़ा वारदात से एक दिन पहले होटल में दिखाई दिया था। घटनास्थल से बरामद खून से सना मोबाइल फोन, एक महिला की सफेद टी-शर्ट, दवाएं, और स्मार्टवॉच ने जांच को नई दिशा दी। परिवार ने लूट की आशंका जताई थी, क्योंकि राजा की सोने की चेन, अंगूठियां, कंगन, और पर्स गायब थे, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये थी। हालांकि, पुलिस ने अब इसे प्री-प्लान्ड मर्डर करार दिया है।
परिवार का दर्द और सीबीआई जांच की मांग
राजा के शव के इंदौर पहुंचने पर परिजनों ने घर के बाहर बैनर लगाया, जिसमें लिखा था, “मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया।” परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच पर असंतोष जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी 7 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। लेकिन सोनम की गिरफ्तारी और पुलिस के खुलासे ने इस मांग को नया संदर्भ दे दिया है। सोनम के पिता
देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर झूठ बोलने और कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी निर्दोष है। मुझे उस पर पूरा भरोसा है।” वहीं, राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, हमें न्याय चाहिए। मेरे भाई की हत्या क्यों और किसने की, यह सच्चाई सामने आनी चाहिए।
मेघालय सीएम ने की
पुलिस की तारीफ

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस की तारीफ की। उन्होंने लिखा, राजा हत्याकांड में सात दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण किया है, और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने इस मामले को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की।
राजा रघुवंशी हत्याकांड के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए कई बड़े खुलासे


मेघालय में हुई इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा रघुवंशी के सिर पर दो बड़े घावों की पुष्टि हुई है। इसमें राजा के सिर पर दो अलग-अलग दिशाओं से तेजधार हथियार के वार किए जाने की बात सामने आई है। एक वार सामने से किया गया मालूम पड़ रहा है जबकि दूसरा वार पीछे से किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखने से ऐसा लग रहा है कि मृतक राजा पर काफी करीब से वार किया गया था। मेघालय पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी सोनम खुद शामिल थी। उसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय की
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार को बताया कि सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। हत्याकांड में तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं जिनमें दो एमपी के इंदौर जबकि एक यूपी के ललितपुर का निवासी है। इस मामले में एमपी के सागर जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर हायर किया गया था।
25 साल के प्रेमी ने 36 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या की…
दो दिन बाद होटल में मिली लाश
बेंगलुरु से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्श ने पूर्णा प्रजना लेआउट स्थित एक ओयो होटल के कमरे में कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि पूर्णा प्रजना लेआउट स्थित एक ओयो होटल के कमरे 25 वर्षीय यशस ने अपनी प्रेमिका 36 वर्षीय हरिनी की कथित तौर पर हत्या कर दी। दोनों की पहचान केंगेरी के निवासी के रूप में हुई है। यशस एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। ये घटना शुक्रवार रात को हुई,लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद रविवार को हुआ. इस मामले में सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है।
लुटेरों ने पति को मारा,सोनम ने पुलिस को सुनाई नई कहानी,बोली…कुछ याद नहीं…


राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी बदहवास हालत में ढाबे से मिली। इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जिसके बाद से एक-एक कर कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोनम की एक और कहानी सुनाई है। उसने कहा कि पति को उसने नहीं बल्कि लुटेरों ने मारा है।
आगे क्या?
सोनम की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच अब और तेज होने की उम्मीद है। मेघालय पुलिस ने साफ किया है कि सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा होगा। इस बीच, यह मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस सनसनीखेज हत्याकांड की हर अपडेट पर नजर रखे हुए हैं। क्या यह हत्या प्रेम प्रसंग का परिणाम थी, या इसके पीछे कोई और मकसद था? इन सवालों का जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा।


Share

Check Also

अमरोहा@ अमरोहा के पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट

Share 5 महिलाओं की समेत ६ की मौत, 12 गंभीर रूप से झुलसेमौके पर फायर …

Leave a Reply