नई दिल्ली @ तय कार्यक्रम के अनुसार भारत आएंगे लियोनल मेसी, केरल के खेल मंत्री ने अफवाहों को किया खारिज

Share


नई दिल्ली,08 जून 2025। केरल के खेल मंत्री वी अदुरहीमान ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें बताया जा रहा था कि अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने केरल का अपना निर्धारित कर दिया है। अदुरहीमान ने स्पष्ट किया कि लियोनल मेसी और उनकी टीम तय कार्यक्रम के अनुसार केरल आएगी। उन्होंने बताया कि प्रायोजक ने इस आयोजन के लिए मैच फीस का भुगतान कर दिया है।
अक्तूबर-नवंबर में
आ सकती है टीम

अदुरहीमान ने कहा कि अर्जेंटीना की टीम के इस साल अक्तूबर-नवंबर में आने की अधिक संभावना है। इस दौरे के दौरान टीम को सरकारी मेहमान की सुविधाएं मिलेंगी। सरकार उनकी सुरक्षा, आवास और अन्य सुविधाओं का खर्च भी उठाएगी। मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें थी कि अर्जेंटीना की टीम ने केरल का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है क्योंकि प्रायोजकों ने अनुबंध के नियमों का उल्लंघन किया है। खेल मंत्री ने हालांकि राज्य में फुटबॉल के प्रशंसकों की उम्मीदों को बनाए रखने की कोशिश की है।
मंत्री ने प्रायोजक
को दिया धन्यवाद

अदुरहीमान और प्रायोजक दोनों ने इन रिपोर्टों को दृढ़ता से खारिज कर दिया था और दोहराया था कि विश्व चैंपियन खिलाड़ी केरल में मैत्री मैच का हिस्सा होगा। मंत्री ने फेसबुक पर एक संक्षिप्त पोस्ट लिखकर कहा कि मेसी आएंगे। इससे यह मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया। उन्होंने इस पोस्ट में प्रायोजक को भी धन्यवाद दिया।


Share

Check Also

कैलिफ़ोर्निया @ टेक्सास सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स पर 57 रनों से शानदार जीत दर्ज की

Share कैलिफ़ोर्निया,16 जून 2025। अफ़गानिस्तान के स्पिन जादूगर नूर अहमद ने चार विकेट चटकाए, जिससे …

Leave a Reply