नई दिल्ली @ नीदरलैंड के खिलाफ वापसी करने उतरेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम,आखिरी पलों में गोल खाने से बचना होगा

Share

नई दिल्ली,08 जून 2025। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी। भारत को शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह प्रो लीग की तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई थी। भारत को अगर शीर्ष स्थान की दौड़ में बने रहना है तो उसे सोमवार को होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में आखिरी समय में गोल खाने से बचना होगा।
नीदरलैंड शीर्ष पर मौजूद
नीदरलैंड नौ मैचों में 17 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद इंग्लैंड (आठ मैचों में 16 अंक), बेल्जियम (आठ मैचों में 16 अंक) और भारत (नौ मैचों में 15 अंक) का नंबर आता है। प्रो लीग का यूरोपीय चरण भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शीर्ष स्थान पर रहने से भारत अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे मलिफाई कर जाएगा। भारतीय टीम अगर इसमें नाकाम रहती है तो उसे पांच से 14 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप के जरिए विश्व कप में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता में अभी
खेले जाने हैं सात मैच

नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले हाफ के शुरू में अच्छा प्रदर्शन किया और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी। नीदरलैंड ने हालांकि शानदार वापसी की तथा थिज वान डैम के दो गोल की मदद से जीत हासिल की। डैम के गोल में 58 वें मिनट में किया गया विजयी गोल भी शामिल था। प्रतियोगिता में अभी सात मैच और खेले जाने बाकी हैं और भारत फिलहाल 15 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
अगले वर्ष होने वाले विश्व कप में स्थान पक्का करने के लिए भारत का लक्ष्य शेष मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना तथा अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अधिकतम अंक हासिल करना होगा। भारत ने इस साल की शुरुआत में प्रो लीग का घरेलू चरण भुवनेश्वर में खेला था,जहां उसने आठ मैचों में पांच जीत के साथ 15 अंक हासिल किए थे।


Share

Check Also

कैलिफ़ोर्निया @ टेक्सास सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स पर 57 रनों से शानदार जीत दर्ज की

Share कैलिफ़ोर्निया,16 जून 2025। अफ़गानिस्तान के स्पिन जादूगर नूर अहमद ने चार विकेट चटकाए, जिससे …

Leave a Reply