नई दिल्ली,05 जून 2025। भारतीय पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ ने 10 जून को हांगकांग के खिलाफ होने वाले आगामी एएफसी एशियाई कप मलीफायर के लिए अपनी टीम में 25 खिलाडि़यों को शामिल किया है शुरुआत में, भारतीय टीम फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच के लिए 28 सदस्यीय टीम के साथ थाईलैंड गई थी,जो बुधवार को 2-0 से हार गई। गोलकीपर ऋ तिक तिवारी,डिफेंडर मेहताब सिंह और सुभाशीष बोस को टीम से मुक्त कर दिया गया है और वे थाईलैंड से सीधे भारत लौटेंगे। शेष 25 खिलाड़ी अब हांगकांग के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले की तैयारी जारी रखने के लिए बैंकॉक चले गए हैं।भारत ने मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ के साथ अपने मलीफाइंग अभियान की शुरुआत की। थाईलैंड से हाल ही में मिली हार के बाद,महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले दबाव बढ़ रहा है। भारत के ग्रूप की सभी चार टीमें पहले दौर के मैचों के बाद एक-एक अंक के साथ बराबरी पर हैं।
