नई दिल्ली @ यशस्वी जायसवाल से खौफ में होंगे अंग्रेज

Share


नई दिल्ली,05जून 2025। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में वैसे तो सभी की नजर शुभमन गिल पर होगी कि वे कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अंग्रेजों की नजर किसी और ​खिलाड़ी पर भी रहने वाली हैं। वे हैं विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल। वैसे तो यशस्वी ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कम ही टेस्ट खेले हैं,लेकिन जब भी वे इस टीम के खिलाफ उतरे हैं तो छक्कों की बरसात सी कर दी है। वे फिर से भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कैसा है जायसवाल का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की है, इस दौरान उन्होंने 712 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ नाबाद 214 रनों की अहम पारी खेली थी। उनका औसत इंग्लैंड के खिलाफ 89 का है। वे अब तक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि इंग्लैंड की टीम यशस्वी जायसवाल को कितनी रास आती है।
पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट खेलेंगे जायसवाल
इस बीच खास बात ये है कि जायसवाल ने अब तक जो भी मैच अंग्रेजों के खिलाफ खेले हैं, वे सारे भारत में ही खेले हैं। इंग्लैंड में जाकर टेस्ट खेलना अभी बाकी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वहां भी जायसवाल क्या ऐसे ही रंग में नजर आएंगे फिर वे फंस जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
खास बात ये है कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के यशस्वी जायसवाल ने लगाए हैं। उन्होंने पांच मैच खेलकर ही 26 छक्के जड़ दिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड गॉवर हैं, जिन्होंने 14 टेस्ट खेलकर 24 छक्के लगाए थे। ऋषभ पंत ने भी 21 सिक्स लगाए हैं, लेकिन उन्हें भी इसके लिए 12 मुकाबले खेलने पड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज इतने छक्के लगाता है तो जाहिर है कि विरोधी टीम खौफ में रहती है।
इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट की पारी में जड़ दिए थे 12 छक्के
यशस्वी जायसवाल ने जब राजकोट में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान एक ही पारी में 12 छक्के लगा दिए थे, तब दुनियाभर में अजूबा हुआ था। उन्होंने इस दौरान कई सारे कीर्तिमान अपने नाम किए थे। इसके अलावा विशाखापट्टनम में भी जायसवाल ने इसी टीम के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के लगा दिए थे। अब देखना होगा कि वे किस तरह की बल्लेबाजी इंग्लैंड में जाकर करते हैं।


Share

Check Also

कैलिफ़ोर्निया @ टेक्सास सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स पर 57 रनों से शानदार जीत दर्ज की

Share कैलिफ़ोर्निया,16 जून 2025। अफ़गानिस्तान के स्पिन जादूगर नूर अहमद ने चार विकेट चटकाए, जिससे …

Leave a Reply