बिलासपुर,04 जून 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में पदस्थ डॉक्टर दम्पति संजय बंजारे और उनकी पत्नी पल्लवी बंजारे पर मकान बेचने के नाम पर एक नहीं, बल्कि कई लोगों से लाखों की ठगी करने का आरोप है। एक मामले में दोनों ने रायगढ़ के एक ठेकेदार से 15 लाख 50 हजार रुपये एडवांस लिए,तो वहीं रायपुर के एक युवक से 10 लाख रुपये, लेकिन न तो रजिस्ट्री कराई और न ही पैसे लौटाए। उल्टा जब लोगों ने पैसे वापस मांगे तो धमकी देने लगे।
