नई दिल्ली,23 मई 2025। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब करीब आ रही है। इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि इस सीरीज के लिए टीम में कौन कौन से खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब होते हैं। इतना ही नहीं, इसको लेकर भी दिलचस्पी बनी हुई है कि सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी किसे मिलने जा रही है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब ये सीट भी खाली है। इस बीच टीम के ऐलान से ठीक एक दिन पहले कुछ खबरें निकलकर सामने आ रही हैं। इसमें पता चला है कि वैसे तो टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन दो चौंकाने वाले नामों की एंट्री हो सकती है।
शुभमन गिल का नया टेस्ट कप्तान चुना जाना करीब करीब तय
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद अब माना जा रहा है कि शुभमन गिल उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वैसे तो फिजां में नाम और भी हैं, लेकिन उम्मीद है कि शुभमन गिल के नाम पर ही आखिरी मोहर लग जाएगी। इस बीच क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि जो टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, करीब करीब वही टीम इंग्लैंड भी जाएगी। हां, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टीम में नहीं होंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि बहुत ज्यादा बदलाव हो जाएंगे तो ऐसा शायद नहीं होने वाला।
करुण नायर की हो सकती है भारतीय टीम में वापसी
इस बीच रिपोर्ट में भी कहा गया है
कि करुण नायर की लंबे समय बाद भारतीय टीम में जगह फिर से बन सकती है। नायर ने पिछले दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया और खूब रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने नौ मैचों में चार शतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी और उनके बल्ले से कुल मिलाकर 863 रन आए थे। इतना ही नहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने आठ पांरियों मं पांच शतकों के साथ 779 रन बनाए थे। बीसीसीआई ने पहले ही उन्हें इंग्लैंड
लायंस के खिलाफ होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल किया है। यानी वे पहले ही इंग्लैंड चले जाएंगे और इसके बाद उन्हें भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में भी खेलने का मौका मिलने की पूरी संभावना है।
साई सुदर्शन का भी इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना जाना करीब करीब तय
इसके अलावा एक और नाम जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, वो हैं साई सुदर्शन। साई सुदर्शन इस वक्त आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और उनके बल्ले से 600 से ज्यादा रन आ चुके हैं। वे ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उन्हें भी पहली बार टेस्ट टीम में एंट्री मिलने की पूरी उम्मीद है। इस बीच खबर ये भी है कि सरफराज खान भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन देवदत्त पडिक्कल की जगह इस बार टीम में बनती हुई नजर नहीं आ रही है। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि टीम का ऐलान 24 मई यानी दिन शनिवार को दोपहर बाद किसी भी वक्त किया जा सकता है।
