नई दिल्ली@एफएटीएफ की ग्रेलिस्ट में जाएगा पाकिस्तान

Share

भारत ने बनाया ये प्लान
नई दिल्ली,23 मई 2025 (ए)
। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक बार फिर बड़ा कूटनीतिक कदम उठाने की तैयारी कर ली है। मोदी सरकार अब पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालने के लिए सक्रिय प्रयास कर रही है। सूत्रों के अनुसार,भारत ने इस संदर्भ में वित्तीय कार्रवाई कार्यबल को प्रारंभिक जानकारी भेज दी है और एक विस्तृत डोजç¸यर तैयार किया जा रहा है।इस डोजç¸यर में मनी लॉन्डि्रंग और आतंकवादी फंडिंग से जुड़ी संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ सबूत शामिल होंगे, जिन्हें भारत एफएटीएफ को सौंपेगा। इसके माध्यम से भारत एफएटीएफ से अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग करेगा।
एफएटीएफ की जून प्लेनरी में भारत उठाएगा मुद्दा
सूत्रों की मानें तो आगामी जून 2025 में एफएटीएफ की प्लेनरी बैठक में भारत के अधिकारी हिस्सा लेंगे और पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उसे फिर से ग्लोबल वॉचडॉग की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की मांग करेंगे।


Share

Check Also

अमरोहा@ अमरोहा के पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट

Share 5 महिलाओं की समेत ६ की मौत, 12 गंभीर रूप से झुलसेमौके पर फायर …

Leave a Reply