नई दिल्ली@आईपीएल प्लेऑफ से पहले मुंबई इंडियंस ने चली बड़ी चाल

Share


नई दिल्ली,20 मई2025(ए)।आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में 3 टीमें अपनी जगह बना चुकी हैं और सिर्फ एक टीम का फैसला होना बाकी है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच प्लेऑफ के बचे हुए एक स्थान के लिए जबरदस्त जंग चल रही है। इस बीच मुंबई इंडियंस ने बड़ा ऐलान किया है। मुंबई ने तीन विदेशी खिलाडç¸यों के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। टीम ने विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश की जगह जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चारिथ असलांका को स्म्ॉड में शामिल किया है। दरअसल, मुंबई इंडियंस के ये तीनों विदेशी खिलाड़ी विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश आखिरी लीग मैच खेलने के बाद अपनी-अपनी नेशनल टीमों से जुड़ने वाले हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास इनके रिप्लेसमेंट लाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ रुपये में विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। बेयरस्टो का आईपीएल में अच्छा अनुभव रहा है और वो टी 20 फॉर्मेट के आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं। उनकी मौजूदगी से मुंबई इंडियंस की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूती मिलने की उम्मीद है। वहीं, रयान रिकेल्टन की जगह इंग्लिश तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया गया है। ग्लीसन को 1 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है। ग्लीसन की तेज गति और डेथ ओवरों में यॉर्कर डालने की क्षमता टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।
प्लेऑफ में चयन के लिए रहेंगे उपलब्ध
कॉर्बिन बॉश की जगह श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी चारिथ असलांका को 75 लाख रुपये में स्म्ॉड में जगह दी गई है। असलांका न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं, बल्कि अपनी पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी टीम को विकल्प दे सकते हैं। मुंबई इंडियंस फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अगर टीम अगले राउंड के लिए मलीफाई करती है, तो ये तीनों नए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी प्लेऑफ मैचों से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे टीम को बैलेंस बनाने और विदेशी खिलाडि़यों की कमी पूरी करने में मदद मिलेगी।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 17 JUNE 2025

Share AMBIKAPUR GG PAPER 17 JUNE 2025Download Share

Leave a Reply