बलरामपुर,@राजपुर पुलिस की कार्यवाहीःआदतन बाइक चोर गिरफ्तार,तीन बाइक जब्त

Share


बलरामपुर,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत पतरापारा सहित बैकुंठपुर, चिरमिरी से बाइक चोरी करने वाला आदतन बाइक चोर को पुलिस ने परसागुड़ी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कजे से तीन बाइक जत किया। थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि ग्राम पतरापारा निवासी 23 वर्षीय शिवकुमार पिता बहोरन ने थाना आकर केस दर्ज कराया था कि 14 मार्च को अपने घर के सामने बाइक खड़ा किया था। अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पतरापानी थाना सिटीकोतवाली बैकुंठपुर निवासी 25 वर्षीय देवप्रसाद सिंह उर्फ चिरू उर्फ नलिका पिता गोपाल सिंह को ग्राम परसागुड़ी से गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ करने पर बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक बाइक पतरापारा से, एक बाइक बैकुंठपुर व एक बाइक चिरमिरी से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आदतन चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ध्रुव, शिवलाल कुजुर आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, नरेश तिर्की, अजय टोप्पो, रूपेश गुप्ता सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply