अंबिकापुर@आरक्षक के घर से रायफल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। आरक्षक के घर से एके-47 रायफल व 90 कारतूस के अलावा कैश व सोने-चांदी के जेवर की चोरी के मामले में गांधीनगर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से चोरी की रायफल व कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपियों ने चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस को जमीन में गाडकर छुपा दिया था। वहीं मामले में पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है। जिसे पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आशीष तिर्की आरक्षक है। उसकी पदस्थापना फिलहाल बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन की रूप में है। मंगलवार को वह बलरामपुर से घर आया था। इस दौरान उसने उसे आवंटित एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस घर में छोड़ रखा था। मंगलवार को ही वह अपने परिजनों के साथ अपने गृहग्राम जशपुर जिला चला गया था। वहां से बुधवार की रात लौटा तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है। भीतर जाकर देखा तो एके-47रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंच मचा हुआ था। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संदेही सागर चौहान के घर पहुंची। सागर के बारे में पूछे जाने पर उसकी मां ने बताया कि वह घर में नहीं है। वह बनारस गया है। पुलिस घर की तलाशी ली तो वह कमरे में सो रहा था। पुलिस उससे रायफल चोरी के मामले में पूछताछ की तो अपने साथी प्रहलाद के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी सागर व प्रह्लान निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस को जमीन में गाडकर छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरियों के मामले में भी पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply