अंबिकापुर,02 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। चोरी की बाइक के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दिनेश केशरी शहर के देवीगंज रोड का रहने वाला है। 1 अपै्रल को इसकी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीएम 9593 को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही सुजीत कुमार सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बाइक चोरी करना बताया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बाइक चोरी कर राम मंदिर के पीछे गाली के छुपा कर रखा था। जिसे पुलिस ने जत किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
