अंबिकापुर@7 बदमाशों ने की मारपीट,ब्रेन में चोट आने से युवक कोमा में

Share


अंबिकापुर,17 मार्च 2025 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के सकालो मंडी के पास बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मारपीट से युवक को गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त के बेटा ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले दो के खिलाफ नामजद व अन्य कुल 7 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर नाका खालपारा निवासी संतलाल सिंह 14 मार्च को अपने पैतृक ग्राम खडग़वांकला कार क्रमांक सीजी 10 एबी 8933 से गया था। गांव से वापस आते समय करीब 5.30 बजे सकालो मण्डी के पास कार पंचर हो गया था। इसके बाद वे फोन करके अपने पुत्र तुषार सिंह को लेने के लिए बुलाए था। स्कूटी लेकर जब उसका बेटा पहुंचा तो पहले से वहां 4 लोग खड़े थे और इसके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी बीच बुलेट से गोविंद, विनोद प्रजापति व एक अन्य लोग वहां पहुंचे और ये सब भी मिलकर संतलाल सिंह के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट किए जाने से वह मौके पर बेहोश हो गया। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। तुषार ने घटना की जानकारी अपने चाचा को दी। उसके चाचा वाहन लेकर पहुंचे और संतलाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके ब्रेन में गंभीर चोटें आई है। जिसका चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन भी किया गया है। इसके बावजूद भी वह कोमा से बाहर नहीं निकला है। पिता को अस्पताल भिजवाने के बाद तुषार स्कूटी लेकर घर जा रहा था तो बुलेट सवार पुनः लौटे और उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पिता के साथ हुए मारपीट की रिपोर्ट तुषार ने गांधीनगर थाना में आरोपी गोविन्द उरांव व विनोद प्रजापति सहित 5 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply