अंबिकापुर,01 मार्च 2025 (घटती-घटना)। तीन भालुओं ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक ने संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई। संघर्ष के दौरान भालुओं ने युवक के सिर व शहर के अन्य हिस्से को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शिव ङ्क्षसह पिता विहारी लाल उम्र 30 वर्ष उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकेरी का रहने वाला है। वह शुक्रवार की शाम को घर से करीब दो किमी दूर खेत में गर्मी के मौसम का धान लगाने जा रहा था। खेत जंगल से लगे होने के कारण तीन भालू झाड़ी में छुपकर बैठे थे। अचानक तीनों भालुओं ने शिव ङ्क्षसह पर हमला कर दिया। शिव सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए दो शावक भालुओं को अपने हाथ से पटक दिया। इससे दोनों शावक वहां से भाग गए। दोनों शावकों के भागने के बाद मादा भालू ने युवक पर हमला कर दिया। युवक अपनी जान बचाने के लिए लगभग 10 मिनट तक संघर्ष करता रहा। इसके बाद मादा भालू भी उसे छोडकर जंगल की ओर भाग गया। भालूओं के हमले में युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों को नाखून से नोच कर जख्मी कर दिया है। भालुओं के हमले में बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक किसी तरह हिम्मत कर पैदल ही घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उसे इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल ले गए। यहां चकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाजा चल रहा है।
filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur