नई दिल्ली@ साल में दो बार होंगी सीबीएसई बोर्ड 10 वीं की परीक्षा

Share


ड्राफ्ट को मिली मंजूरी, कब से लागू होगा नियम
नई दिल्ली,26 फरवरी 2025 (ए)।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत चल रहे सुधारों के क्रम में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अहम मसौदे को मंजूरी प्रदान कर दी है। दरअसल, शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में बोर्ड के उस ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई जिसमें 10वीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराने की बात रखी गई थी।
शिक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 को साल में दो बार आयोजित करने का प्रस्ताव जारी किया। शिक्षा मंत्रालय ने माननीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी की जहां इस नीति परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई।प्रस्ताव का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका देना है, जिससे छात्रों पर दबाव और तनाव कम हो। शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। अब 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ खालिस्तानियों पर नकेल कसे अमेरिका

Share नई दिल्ली,17 मार्च 2025 (ए)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया …

Leave a Reply