राजनांदगांव@ आरक्षक आत्महत्या मामले में एसआईटी ने किया खुलासा

Share

पुलिस भर्ती में मृत आरक्षक ने अभ्यर्थियों से लिए थे पैसे
अंतरिम रिपोर्ट को आईजी ने राज्य शासन को भेजा
राजनांदगांव,16 जनवरी 2025 (ए)।
राजनांदगांव रेंज की पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी उजागर होने के दौरान एक आरक्षक अनिल रत्नाकर की खुदकुशी के मामले में गठित एसआईटी ने आईजी दीपक झा को अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक आरक्षक इस पूरी गड़बड़ी में शामिल था और उसने अभ्यर्थियों से अंक बढ़ाने के एवज में पैसे लिए थे। उसके द्वारा लगाए गए बड़े अफसरों पर आरोप भी निराधार पाए गए। इसके अलावा उसकी मौत भी आत्महत्या होना ही पाया गया। आईजी ने फिलहाल रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेज दिया है।
एएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने की जांच
आरक्षक की आत्महत्या के मामले में लालबाग थाना राजनांदगांव के मर्ग क्र. 117/2024 धारा 194 बीएनएस की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए मर्ग की समुचित जांच के लिए देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था। टीम द्वारा अंतरिम जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जांच के दौरान 42 गवाहों का कथनों, तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, बैंक स्टेटमेंट का विस्तृत विश्लेषण किया गया है। अंतरिम जांच में मृतक आरक्षक अनिल रत्नाकर
की मृत्यु फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत होना पाया गया है।
अंतरिम जांच में यह भी पाया गया है कि मृतक अनिल रत्नाकर द्वारा आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यर्थियों से अन्य लोगों के साथ मिलकर रुपयों के बदले अभ्यर्थियों के नंबर में हेरफेर किया गया है। अब तक की जांच में उपलब्ध तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, बैंक स्टेटमेंट, गवाहों के कथनों से किसी भी वरिष्ठ अधिकारी का भर्ती प्रक्रिया की गड़बड़ी में शामिल होने के साक्ष्य नहीं पाया गया है।
मृतक की फोन डेटा रिकवरी के संबंध में तकनीकी रिपोर्ट, मृतक के बांये हाथ के गदेली में लिखे नोट के संबंध में हस्तलिपि विशेषज्ञ का रिपोर्ट एवं मृतक का विसरा परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है। उक्त परीक्षण रिपोर्ट के प्राप्ति उपरांत अंतिम प्रतिवेदन दिया जाना संभव होगा, लेख किया गया है।


Share

Check Also

कोरिया/पटना,@ नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Share हाई प्रोफाइल पार्षद प्रत्याशी के कहने पर वार्ड के बिजली खंभो में लग रहा …

Leave a Reply