रावलपिंडी@ शाहीन अफरीदी से झगड़े को लेकर पहली बार बोले शान मसूद

Share

रावलपिंडी 04 सितम्बर 2024 । पाकिस्तान के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश मेजबानी करना एक बुरे सपने की तरह रहा। बांग्लादेश ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा और फिर दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से मात दी। इस तरह बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही। वहीं, पाकिस्तान की घर में शर्मनाक की हार के बाद कप्तान शान मसूद के इस्तीफे की चर्चा होने लगी। हालांकि मसूद ने इस्तीफा देने की बात से इनकार किया। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके और शाहीन अफरीदी के उस वीडियो को लेकर भी बड़ाखुलासा किया जिसमें ऐसा बताया गया कि दोनों के बीच पहले टेस्ट के मैदान पर झगड़ा हुआ।
शान मसूद की आई सफाई
दरअसल, पहले टेस्ट के दौरान शान मसूद और शाहीन अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शान मसूद गेंदबाज अफरीदी के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद अफरीदी को अपने कंधे से शान मसूद का हाथ हटाते देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद अटकलें तेज हो गईं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं। अब इस वीडियो पर शान मसूद की सफाई आई है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply