कवर्धा@घाटी मे΄ एसीडे΄ट के बाद रायपुर-जबलपुर हाइवे मे΄ बनी जाम की स्थिति

Share


कवर्धा, 20 अप्रैल 2022।
दो ट्रक मे΄ जबरदस्त भिड़΄त हो गई है. हादसा देर रात का बताया जा रहा है. हादसे से नेशनल हाइवे-30 मे΄ हजारो΄ गाडिय़ो΄ की ल΄बी कतार लग गई है. जाम लगने से आवाजाही मे΄ राहगीरो΄ को काफी समस्या का सामना कर रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहु΄च गई है. जाम िलयर कराने की कोशिश की जा रही है. बता दे΄ कि, नेशनल हाइवे-30 रायपुर-जबलपुर मार्ग चिल्फीघाटी मे΄ बीती रात दो ट्रको΄ के बीच जोरदार भिड़΄त हुई है. दो ट्रक के आपसे मे΄ भिडऩे के बाद हृ॥-30 मे΄ भारी जाम लग गया है. हादसे का शिकार हुई दोनो΄ गाडिय़ो΄ को हटाने की कोशिश की जा रही है. चिल्फी थाना प्रभारी ब्रजेश सिन्हा ने बताया कि कल रात नेशनल हाइवे-30 रायपुर-जबलुपर चिल्फीघाटी के पास दो तेज रफ्तार ट्रक आपस मे΄ भिड़ गए . दोनो΄ ट्रक के भिड़΄त से दोनो΄ ड्राइवरो΄ को मामूली चोट आई है. एसीडे΄ट होने से कल रात से ही नेशनल हाइवे जाम है. गाडिय़ो΄ को हटाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल वनवे चालू कर दिया गया है.


Share

Check Also

कवर्धा@भूपेश बघेल ने कहा डिप्टी सीएम न प्रदेश को संभाल पा रहे हैं न अपने जिले को

Share कवर्धा,31 मार्च 2024(ए)। भूपेश बघेल आज राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत कबीरधाम जिले के रेंगाखार जंगल …

Leave a Reply

error: Content is protected !!