कोरबा @निःशुल्क कोविड परामर्श के लिए डॉ. प्रिंस जैन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Share

कोरबा 08 जनवरी 2022 (घटती-घटना)।कोरोना महामारी के बीच डॉ. प्रिंस जैन जरूरतमंदों को निःशुल्क परामर्श दे रहे है। मरीज में कोविड लक्षण हो या वो कोविड पॉजिटिव हों जरूरतमंद मरीज डॉक्टर से निशुल्क सेवाएं ले सकते हैं।
पूर्व में कोरबा जिले के कोविड नोडल अधिकारी रहे डॉ. प्रिंस जैन को पिछली दो लहरों में कोविड मरीजों के उपचार का सबसे अधिक अनुभव रहा ।अब.तक करीब 5 हजार से अधिक कोविड मरीजों का उपचार कर स्वस्थ कर चुके है।जरूरतमंद मरीज उनसे दोपहर 02 बजे से शाम 5 बजे तक कोविड उपचार से संबंधित परामर्श फोन पर निःशुल्क ले सकते है। इसके लिए उनके मोबाइल नंबर 94791-18941 पर संपर्क किया जा सकता है। टी.पी. नगर विकास कॉम्प्लेक्स में अपना कार्डियो डायबिटिक क्लीनिक संचालित करने वाले डॉ. प्रिंस जैन पहले से ही निर्धन परिवारों का निःशुल्क उपचार करते आ रहे है,एवं वे कोविड मरीजों को निःशुल्क परामर्श दे रहे है, साथ ही बीपी, शुगर, थायराइड, लकवा, ह्रदय रोग से संबंधित मरीज उनसे उनके विकास कॉम्प्लेक्स स्थित कार्डियो डाइबिटिक क्लिनिक में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे व शाम 6 बजे से 8 बजे तक परामर्श ले सकते है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@सोनार उत्थान समाज का होली मिलन कार्यक्रम बैकुंठपुर पटना एवं रिक्त पदों की नियुक्ति

Share – संवाददाता –बैकुंठपुर, 28 मार्च 2024 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज कोरिया जिला बैकुंठपुर एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!