Breaking News

अम्बिकापुर@फेसिंग ओलंपिक खेल का राज्य स्तर का प्रशिक्षण कैम्प आज

Share

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। 17 अक्टूबर की सुबह दस बजे से बास्केटबाल ग्राउंड गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आदितेश्वर शणर सिंहदेव के विशेष पहल व मार्गदर्शन से रायपुर जिला के फेंसर जो राष्ट्रीय फेसिंग प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी फेंसिंग (तलवारबाजी)ओलम्पिक खेल के प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय बच्चों को फेंसिंग खेल एवं विधाओं क¸ा प्रदर्शन कर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। खेलों इण्डिया में चुनी गई खिलाड़ी एवं बालिका 17 वर्ष फॉयल इवेंट में युक्ति दुबे ने कांस्य पदक राज्य के लिया जीता। इसके अलावा एपी इवेंट में रज़त पदक विजेता खिलाड़ी समता देवांगन, प्रेरणा सिंह इस दल का हिस्सा हैं। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने के लिए एनआईएस कोच प्रवीण कुमार जो स्वयं अंतराष्ट्रीय ऑल इण्डिया विश्वदिद्यालय एवं वर्ल्ड विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भागीदारी पदक प्राप्त फेसिंग खिलाड़ी हैं। जिन्होंने सेबर इवेंट, सबजूनियर में कांस्य पदक, कैडेट में रजत पदक, जूनियर में व्यक्तिगत में कांस्य पदक रह चुके हैं। इसके आलवा मोहनीश वर्मा फेसिंग के राष्ट्रीय जूनियर में फॉयल इवेंट के प्रथम कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी रहा चुके हैं। दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अपने अनुभव का लाभ देंगे। टीम के साथ रायपुर जिला फेसिंग के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेसिंग के संयुक्त सचिव अखिलेश दुबे भी अंबिकापुर में टीम के साथ आए हैं। स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह व सहायक कोच रहेंगे।


Share

Check Also

सूरजपुर@अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share छाीसगढ़ प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन,हम सबको इसे मिलकर संवारना …

Leave a Reply