अम्बिकापुर@भू-माफियाओं पर प्रशासन के कड़े तेवर,5 जेल दाखिल

Share

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। शासकीय जमीनों के अतिक्रमण करने वाले भू माफियाओं पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही शुरू की है। इसी कड़ी में अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत सरगवां के गोठान के समीप स्थित श्मशान घाट में तोड़फोड़ करने व जमीन कब्जा करने की नीयत रखने वाले 5 भू -माफियाओं को एसडीएम अम्बिकापुर के द्वारा कार्यवाही करते हुए दंड प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है।
ग्राम पंचायत सरगंवा के श्मशान घाट में कुछ लोगो के द्वारा तोड़फोड़ करने व जमीन अतिक्रमण किये जाने की सूचना पर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने एसडीएम अम्बिकापुर को इस पर तत्त्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। एसडीएम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरगंवा के श्मशान घाट में तोड़फोड़ के मामले में संलिप्त रहे रामजीवन अगरिया उम्र 19 वर्ष निवासी अगरियापारा भैयाथान जिला सूरजपुर,रामलाल अगरिया उम्र 21 वर्ष, निवासी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर हाल मुकाम भगवानपुर उरावपारा,नागेश कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी मलार थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर हाल मुकाम भगवानपुर उरांवपारा,वीरेंद्र कुमार गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी महादेवपुर थाना त्रिकुंडा जिला बलरामपुर हालमुक़ाम शंकर घाट अम्बिकापुर एवं रामनारायण अगरिया उम्र 22 वर्ष निवासी महादेवपुर थाना त्रिकुंडा जिला बलरामपुर हाल मुक़ाम भगवानपुर उरांवपारा अम्बिकापुर पर कार्यवाही करते हुए भारतीय दंड प्रक्रिया के तहत आज जेल भेज दिया गया है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply