अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ब्राउन शुगर के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जने पर भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने पुलिस टीम को बधाई दिया है। उन्होंने कहा है कि आईजी अजय यादव के निर्देश पर एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर एवं हेरोइन के लम्बे समय से धंधा करने वाले रैकेट का पर्दाफास किया। उसके लिए पूरे पुलिस टीम को मै बधाई देता हुए आगे भी इसी तरह कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एसपी अमित तुकाराम कांबले को 20 सितम्बर 2021 को मैने मिलकर ज्ञापन देकर अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसमें से दो लोगों को पुलिस ने मेरे वार्ड के खालपारा से मानमति खैरवार एवं प्रकाश गुप्ता गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से खालपारा इलाके में हर्ष व्याप्त है।
Check Also
सुरजपुर@10 तारीख को आएंगे महान शख्शियत असफाक उल्लाह…निवेशक सडक़ों पर बिछाएंगे फूलों की चादर?
Share बड़े-बड़े बैग से निकालकर बाटेंगे नोटों की गड्डी…लोगों को 10 तारीख का बड़ी बेसब्री …