सूरजपुर 13 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। को भैयाथान निवासी मयंक अग्रवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अक्टूबर को इसके दुकान का कर्मचारी राकेश सोनी द्वारा गोदाम का चाभी लेकर वहां गया जहां ग्राम दर्रीपारा के रहने वाले लड्डू गुप्ता उर्फ प्रेमचंद अपने इको वाहन को लेकर आया, दोनों मिलकर गोदाम से 8 कार्टुन डिस्टेम्पर एवं 6 बाल्टी डिस्टेम्पर कीमत 15400 रूपये को चोरी कर ले गए, इसके पहले भी कर्मचारी के द्वारा दुकान से अन्य सामान की चोरी किया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454, 381, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस ने आरोपी राकेश सोनी पिता सुकुल सोनी उम्र 23 वर्ष व प्रेमचंद उर्फ लड्डू पिता सम्पत राम गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी दर्रीपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए 8 कार्टुन एवं 6 बाल्टी डिस्टेम्पर व 1 नग प्लास्टो कंपनी का पानी टंकी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त कर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक कमलेश मानिकपुरी, विश्वजीत सिंह, निलेश जायसवाल व हेमन्त सिंह सक्रिय रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur