बैकु΄ठपुर @ रनई दुर्गा पूजा समिति ने पुलिस अधीक्षक कोरिया का किया सम्मान

Share

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। रनई दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक कोरिया का पूजा समिति ने किया सम्मान। निजात नशा मुक्ति अभियान की सार्थकता को लेकर किया गया सम्मान। जिले को नशा मुक्त करते हुए स्वस्थ कोरिया की परिकल्पना को लेकर सम्मान। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रनई ग्राम में शारदेय नवरात्रि पर्व पर नौ दिवसीय पूजन एवम माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर अर्चना जारी है। पूजा समिति द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहें हैं वहीं धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहें हैं।विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा रनई दुर्गा पूजा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष पूजा पण्डाल में विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत कार्य करने वालों का भी सम्मान किया जाता है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह का भी सम्मान किया ,निजात नशा मुक्ति मेडिकल नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को लेकर यह सम्मान किया गया। रनई ग्राम के जमींदार योगेश शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान का क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिल रहा है,जिले में मेडिकल नशे के कारोबारी या तो कारोबार बंद कर चुके हैं या फिर जेल में हैं। पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से अब जिले के युवा नशे से मुक्ति पा सकेंगे और वह अपना भविष्य बेहतर तय कर सकेंगे के उदगार के साथ ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्मान किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,17 अप्रैल 2024 (ए)।@जो नेत्रियां अपमान की बात कर रही है उन्हें पद-प्रतिष्ठा किसने दीःराधिका खेड़ा

Share राधिका खेड़ा ने कहा कि रामनवमीं के दिन तो झूठ नहीं बोलना चाहिएकांग्रेस से,भाजपा …

Leave a Reply

error: Content is protected !!