कोरिया पुलिस की निजात अभियान के तहत होगी कार्यवाही
रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। इन दिनों कोरिया पुलिस द्वारा निज़ात अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को कोरिया प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सभी के द्वारा एक सुर में नशे को न और जिंदगी को हाँ का नारा लगाया जा रहा है। कोरिया पुलिस इस अभियान के तहत निरन्तर जन साभाए कर रही है स्वयं पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह इन कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है, जनजागरूकता के इन कार्यक्रमों में पुलिस निज़ात अभियान की कार्ययोजना लोगो तक पहुँचा रही है। एक ओर जहां अवैध नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए कोरिया में अब तक 400 से अधिक के प्रकरण कायम कर 300 लोगो की गिरफ्तारी की गई है वही दूसरी ओर अब पुलिस ने राह चलते शराब पीने वालो पर भी कार्यवाही चालू कर दिया है जिससे कोरिया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अब अवैध तरीके से शराब सेवन करने वालों में खौफ पैदा हो रहा है। कोरिया जिले के थाना चिरमिरी में 29, थाना पोड़ी में 04, थाना खड़गवां में 21, थाना मनेंद्रगढ़ में 18, थाना चरचा मे 16 प्रकरणो, झगराखंड में 44, थाना बैकुण्ठपुर से 16 कायम किया गया है, वहीं थाना पटना में सबसे अधिक 33 प्रकरण कायम किया गया है, साथ ही सभी थानों में ये कायर्वाही जारी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह से चर्चा किया गया, एसपी ने बताया कि निज़ात अभियान के तहत जनजागरूकता, अवैध नशे पर कार्यवाहियां समेत कॉउंसलिंग भी की जा रही है, वर्तमान में पुलिस द्वारा राह चलते शराब पीने वाले तथा इससे आमजनों को नुकसान पहुँचाने वालो पर कार्यवाहियां की जा रही है और ये अभियान निरंतर चलता रहेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur