अम्बिकापुर 11 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)।पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा 11 अक्टूबर को केंद्रीय कारागार अम्बिकापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान जेल परिसर में लगे संतरी-गार्ड , प्रहरियो एवं पुलिस कर्मियों को चौकश ड्यूटी हेतु निर्देशित किया। जेल परिसर की स्वस्थता,भोजनालय की व्यवस्था एवं बंदियों द्वारा रचनात्मक कार्य सिलाई, बुनाई, बढ़ई , पेंटिंग एवं उनके द्वारा किये गए कार्य को देख कहे कि बंदियो द्वारा किए गए कार्य में तन्मयता, सुदृढ़ परिलक्षित हो रही है। जिसकी सराहना करते हुए उन्होंने जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ एवं उनके टीम की प्रशांसा की। जेल में निरुद्ध बंदियों की उनके रिश्तेदारों से मिलने की व्यवस्था देख पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव संतुस्ट हुए। जेल कारागार के सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने हेतु निर्देश दिए।
Check Also
सूरजपुर@अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Share छाीसगढ़ प्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन,हम सबको इसे मिलकर संवारना …