पटना/पाण्डवपारा@राज्य स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता में डीएवी से अभिषेक व दिव्यांक्षी ने बढ़ाया मान

Share

रवि सिंह –


पटना/पाण्डवपारा 09 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद रायपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय विज्ञान पहेली प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रायपुर में सम्पन्न हुआ। इस तृतीय चरण की प्रतियोगिता में छ.ग. राज्य के आठ जोन से प्रतिभागी शामिल हुए। अंबिकापुर जोन से शामिल कुल प्रतिभागियों में डी.ए.वी. विद्यालय पाण्डवपारा से दो विद्यार्थी अभिषेक गुप्ता एवं दिव्यांक्षी का चयन हुआ है। चयनित दोनो विद्यार्थी प्रारंभ से ही अपने स्कूल में मेधावी रहे है, और वर्तमान में यह दोनों चयनित छात्र कक्षा-ग्यारहवीं (विज्ञान संकाय) में अध्ययनरत है।
ज्ञात हो कि विज्ञान पहेली प्रतियोगिता का आयोजन राज्य परिषद द्वारा प्रतिवर्ष जिला संभाग व राज्यस्तर पर किया जाता है। इसकी मूल अवधारणा में विज्ञान विषय के प्रति अभिरूचि बढ़ाना है। राज्य स्तरीय इस चयन के लिए अभिषेक गुप्ता व दिव्यांक्षी कष्यप को राज्य परिषद की ओर से पारितोषिक के रूप में प्रति छात्र 5000 रू प्रोत्साहन राषि का चेक प्रदान कर इनका मान बढ़ाया। इस सफलता पर संस्था प्रमुख पंकज भारती ने चयनित विद्यार्थी व संबंधित षिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि डी.ए.वी. स्कूल के अनेक कीर्तिमानों में यह नई सफलता जुड़ी है जो हम सबके लिए गौरव की बात है, यह बच्चों, षिक्षकों के कठिन मेहनत, लगन, निष्ठा का सुखद परिणाम है कि अंबिकापुर जोन में संचालित कई स्कूलों में हमारे बच्चों ने सफलता हासिल की है। विज्ञान विषय के प्रति अभिरूचि बढ़ाने में यह प्रतियोगिता बहुत ही सकारात्मक कदम है। इस परीक्षा की तैयारी विद्यार्थियों ने श्रीमती सुरूपा दास एवं शंकर कुमार शाह के कुषल मार्गदर्षन में किया। इस सफलता से नगर व विद्यालय में हर्ष व्याप्त है।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply