रवि सिंह –
बैकु΄ठपुर/सोनहत 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय कोरिया के विकासखण्ड सोनहत में संचालित सिटी पब्लिक स्कूल सोनहत एवं आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया द्वारा आयोजित किया गया निज़ात जागरूकता कार्यक्रम। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु थाना प्रभारी सोनहत एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। गौरतलब हो कि गत बुधवार को सिटी पब्लिक इंग्लिश मिडियम स्कूल सोनहत द्वारा ग्राम सोनहत में निज़ात जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें आर्थो वेलफेयर फाउण्डेश कोरिया एवं सोनहत पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। निज़ात जागरूकता रैली का आयोजन थाना सोनहत के प्रांगण से आरम्भ कर सोनहत बाजार तक किया गया जिसमें स्कूली बच्चों एवं शिक्षकगणों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर विभिन्न नारे लगाये गये। वही आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन की टीम एवं पुलिस स्टाफ द्वारा नशा का सेवन न करने की अपील की गई। आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष शकील अहमद द्वारा ग्रामीणो को जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि आपके गांव में कोई ऐसा व्यक्ति हो जो नशीले पदार्थो का सेवन अथवा बेचता हैं तो उसे समझाया जाए कि नशीले पदार्थ का सेवन या व्यापार न करे और यदि फिर भी वह व्यक्ति नही माने तो उसकी गुप्त सुचना आप पुलिस थाने अथवा पुलिस के किसी भी स्टाफ को दे सकते हैं। तभी आपका ग्राम नशा मुक्त हो सकता हैं तथा सभी के सहयोग से ही नशे से निज़ात पाया जा सकता हैं और तभी हमारे कोरिया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह निज़ात कार्यक्रम सफल हो सकता हैं। बाजार में उपस्थित काफी ग्रामीणों ने कोरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे निज़ात कार्यक्रम की सराहना की एवं अपने अपने गांव में जाकर इसका प्रचार प्रसार करने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया के अध्यक्ष शकील अहमद, समाज सेवक प्रमोद चौधरी व मनोज मण्डल व टीम, थाना प्रभारी शिव कुमार यादव व थाना स्टाफ राजेन्द्र सिंह, शंभू दयाल, ईसाक, विजय बहादुर, महीपाल, रामसाय आदि तथा सिटी पब्लिक स्कूल सोनहत की संचालक श्रीमती सुमन तिवारी, सहसंचालक इकरार अहमद, प्रधानपाठक पूर्णानन्द पाण्डेय, शिक्षकगण व सहयोगी अनीता पूरी, निशा देवांगन, रनिया, कु. शुष्मा, कु. बेबी, कु. देवी सिंह, कु. देवकुमारी, भुपेन्द्र सिंह व काफी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहें।