अंडर-19 सरगुजा संभाग की क्रिकेट टीम की घोषणा की गई

Share

अम्बिकापुर 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लेट रियाजुद्दीन मेमोरियल टूर्नामेंट जो भिलाई में 10 नवंबर से आयोजित की जानी है उसके लिए सरगुजा संभाग की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में हर्ष दुबे, राहुल प्रधान (कप्तान), कृष चोपड़ा, अमृतांश शुक्ला, ज़ीशान राजा, मयंक सिंह, रवि राज, दक्ष चोपड़ा, अविनाश राय, आराध्य गुप्ता, रुशिल जायसवाल, ओम सिंह, सौम्य केशरी, पंछित सिंह, अक्षत जय साहू, प्रद्युम अग्रवाल का नाम शामिल है। वहीं स्टैंड बाय के लिए अविनाश ठाकुर, असद अनिस, आदित्य कुशवाहा, शोर्य कांत सिंह का नाम शामिल है। गांधी स्टेडियम में दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर को अंडर 14 व अंडर 16 का चयन ट्रायल किया गया। अंडर 4 टीम के चयन ट्रायल में पूरे सरगुजा जिले से 30 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। अंडर 16 के ट्रायल में 20 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी सरगुजा जिला सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशाल जयसवाल ने दी।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply