अम्बिकापुर 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। जिले में नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गांधीनगर पुलिस ने 7 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह बेचने के लिए शहर के बनारस रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा को मुखबिर से जानकारी मिली की बानारस रोड में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर टीआई ने टीम के साथ बनारास रोड पहुंचा। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो सफेद पन्नी में 7 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया। जिलकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त कर आरोपी शहर के नावागढ़ हाल मुकाम चठिरमा निवासी अल्ताफ अंसारी पिता मुख्तार अंसारी उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर इसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
एमसीबी,@जिले में ध्वजारोहण करेंगी श्रीमती गोमती साय विधायक पत्थलगांव
Share एमसीबी,25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पत्थलगांव विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती …