सूरजपुर@नशीली दवाईयों के साथ एक गिरफ्तार

Share

सूरजपुर 04 अक्टूबर 2021(घटती-घटना)। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। रविवार, को थाना सूरजपुर पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर मंडी रोड़ सूरजपुर में घेराबंदी कर वहीं के मोहम्मद अलताब उर्फ मल्लू पिता स्व. इबरार उम्र 34 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से 780 नग टेबलेट, 648 नग कैप्सूल व 38 नग इंजेक्शन कीमत 7268 रूपये का जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई संतोष सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरिया/पटना,@ नवनिर्मित नगर पंचायत पटना में भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Share हाई प्रोफाइल पार्षद प्रत्याशी के कहने पर वार्ड के बिजली खंभो में लग रहा …

Leave a Reply