कोरबा@कबाड़ लोड ट्रक को दर्री पुलिस ने किया जब्त

Share

राजा मुखर्जी-

कोरबा 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कबाçड़यों पर नकेल कसना शुरू हो गया है। इस कड़ी में आज कबाड़ लोड एक ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। वही कबाड़ सरगना कटघोरा के बंटी अग्रवाल अभी फरार है।दरअसल थाना प्रभारी दर्री राजेश जांगड़े को मुखबीर से सूचना मिली की कटघोरा से दर्री की ओर जा रही 12 चक्का ट्रक क्रमांक ष्टत्र04 छ्वष्ट 4953 में अवैध कबाड खपाने अन्यंत्र जिले में ले जाया जा रहा है।सुचना मिलते ही थानां दर्री प्रभारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के घेरा बंदी कर अवैध कबाड़ से भरे ट्रैक को रोककर चालक से पूछताछ पर बताया गया। जहाँ ट्रक चालक प्रदीप घोष निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल ने बताया कि ट्रक में भरा कबाड़ कटघोरा निवासी बंटी अग्रवाल का है ,व बंटी अग्रवाल अपने गोदाम एवं बाहर में छिपाकर रखे लोहे का एगल चैनल, रोलर एवं बिजली टावर लाईन का सामान प्लेट एंगल नये पुराने तथा कबाड़ सामान लोहा सायकल छड आदि मेरे ट्रक पर लोड कराया अंदर एवं बीच में एंगल आदि सामान को ट्रक में भरा ,एवं अंबे धर्म काटा कटघोरा में तौल करवाया ।जहां कबाड़ का कुल वजन कुल 22 टन निकला। ट्रक में कबाड़ डलवाने वाले बंटी अग्रवाल ने चालक से कहा कि कबाड़ को रायगढ़ पहुंचाना है और मुझे फोन करना फिर मेरा आदमी वहां लेने आयेगा । उसी के साथ जाकर सामान खाली कर देना।चालक ने यह बात भी स्वीकार की वह पूर्व में भी कबाड माल लेकर कटघोरा से रायगढ जा चुका है।वही चालक ने यह बात भी स्वीकारी कि यह चोरी का माल है। बहरहाल ट्रक में भरा कबाड की कीमत लगभग (ग्यारह लाख)11.00,000/ रू एवं ट्रक की कीमत (पाँच लाख)5,00,000/ रू कुल (सोलह लाख)16,00,000/ रू है। चोरी का कबाड़ खपाने जा रही ट्रक को सूचना पर दर्री थानां प्रभारी द्वारा देर रात लगभग 3.00 बजे पुलिस घेराबंदी कर दर्री बस्ती के पास पकड़ा गया। आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।वही उक्त वाहन स्वामी एवं कबाड़ चोरी करने वालों का पता तलाश किया जा रहा है। जिसको पकड़ने में उक्त अधिकारी कर्मचारियों निरीक्षक राजेश जांगडे हमराह प्र0आर0 285 नन्दलाल टण्डन आर0 468 गजेन्द्र राजवाडे आर0 90 तौफिक खान एवं आर0 451 कुमार राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर@ सबसे पहले घोषणा पत्र जारी कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ायी टेंशन

Share -रवि सिंह-बैकुण्ठपुर 24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले का प्रथम नगर पंचायत पटना का …

Leave a Reply