बैकु΄ठपुर 04 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। बैकुण्ठपुर शहर के 50 से अधिक युवाओं, व्यापारियों तथा नगरवासियों के द्वारा एनएच 43 जो कि बैकुंठपुर शहर के मध्य में से होकर गुजरती है जिसकी चौड़ीकरण के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में जाकर भारी जनसमूह के साथ डिप्टी कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया, सभी युवाओं द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को शहर की स्थिति से अवगत करवाते हुए बैकुण्ठपुर की सड़कों के चौड़ीकरण हेतु अपनी मांग रखी गयी। साथ ही युवाओं द्वारा कहा गया कि उन्हें समाचार पत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि कुछ दिनों के बाद शहर की सड़कों का नवीनीकरण किया जाना है लेकिन शहर की वर्षों पुरानी मांग है कि बैकुण्ठपुर शहर के बीच से गुजरने वाली एनएच 43 का सर्वसुविधा युक्त सर्वप्रथम चौड़ीकरण किया जाए और जब तक चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं होता तब तक शहर से गुजरने वाली सड़क के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ ना किया जाए क्योंकि अगर एक बार सड़क का नवीनीकरण हो गया तो वर्षों पुरानी चौड़ीकरण की मांग ठंडे बस्ते में चली जायेगी, चौड़ीकरण के आभाव में नगरवासियों को विभिन्न दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, सड़क चौड़ी ना होने की वजह से आये दिन शहर में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नगर में स्थित शहर का चौड़ीकरण जिले के विकास की रीढ़ है बिना चौड़ीकरण के शहर का विकास थम जाएगा जिससे युवाओं का भविष्य भी अंधकार में चला जायेगा। साथ ही युवाओं द्वारा कहा गया कि यदि शाशन- प्रशाशन सड़कों का चौड़ीकरण नहीं करती है तो शहर के सभी युवा, व्यापारी तथा समस्त नगरवासी नवीनीकरण के कार्य को रोकने हेतु नगर हित में सड़क पर ही धरने पर बैठेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।
Check Also
सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार
Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …